हाजीपुर, नवम्बर 12 -- मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी मतों की गिनती 14 नवंबर को सुबह 08 बजे सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती शुरू करा दी जाएगी 17 लाख 47 हजार से अधिक पोल्ड मतों की होगी गणना, 14 टेबल बनाए गए 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 11.12 फीसदी अधिक हुई है इस बार वोटिंग हाजीपुर । निज संवाददाता जिला प्रशासन ने जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों की मतों की गिनती के लिए जिला मुख्यालय में बनाए गए दो अलग-अलग मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया है। अर्द्धसैनिक बलों की ड्यूटी लगाई गई। हाजीपुर के आरएन कॉलेज में पांच विधानसभा क्षेत्रों की और हरिवंशपुर स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर में राघोपुर सहित तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती होगी। दोनों केंद्रों पर सीसीटीवी कैमर...