पटना, नवम्बर 13 -- विधान सभा चुनाव की मतगणना शुक्रवार को होनी है। इसको लेकर पटना जिले के सभी सरकारी, गैर- सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गुरुवार को इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी कर दिया। पटना के जिला पदाधिकारी की सहमति पर डीईओ साकेत रंजन ने आदेश जारी कर सभी स्कूलों को बंद रखने को कहा है। मतगणना के दिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय अवर निरीक्षक तथा पटना जिले के सभी विद्यालयों के प्राचार्यों, प्रधानाध्यापकों और निजी विद्यालयों के संचालकों को इसकी जानकारी दी गई है। साथ ही, इसकी सूचना निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) एवं निदेशक (प्राथमिक शिक्षा) को भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...