मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिले के सभी 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त 654 मतगणनाकर्मियों को मतगणना से दो घंटे पहले आवंटित विधानसभा क्षेत्र का पत्र दिया जाएगा। मतगणना की गोपनीयता बनाए रखने के लिए यह व्यवस्था की गई है। इन कर्मियों को शुक्रवार की सुबह छह बजे अहियापुर बाजार समिति परिसर बुलाया गया है। उसी समय उन्हें उनके आवंटित विधानसभा की मतगणना के लिए नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नियुक्ति पत्र लेने के बाद वे वहां से सीधे आवंटित विधानसभा के मतगणना कक्ष में जाएंगे। उनके भी मोबाइल ले जाने पर रोक रहेगी। डीएम व एसएसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग : मतगणना से एक दिन पहले गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने समाहरणालय सभागार में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियो...