मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। 14 नवंबर को मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा सीटों के लिए बाजार समिति में मतगणना होनी है। इस दौरान प्रत्याशी व उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। दो से चारपहिए वाहन की तदाद भी अच्छी रहेगी। ट्रैफिक सुचारू रहे, इसे लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी व ट्रैफिक डीएसपी महेश चौधरी ने संयुक्त रूप से जीरोमाइल चौक के आसपास आठ वाहन पार्किंग स्थल तय किया है। मतगणनाकर्मियों, प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं की गाड़ियों की पार्किंग के लिए अलग-अलग जगह निर्धारित किये गए हैं। यहां तय किये गए पार्किंग स्थल : -मतगणना अभिकर्ताओं के लिए -जीरोमाइल चौक से अखाड़ाघाट वाले मुहाने पर सड़क के पूर्वी किनारे पर होगी पार्किंग -जीरोमाइल चौक से अखाड़ाघाट वाले मुहाने पर सड़क के पश...