औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- औरंगाबाद के कलेक्ट्रेट स्थित अनुग्रह नारायण नगर भवन में मंगलवार को मतगणना में लगने वाले कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कई सत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें 965 कर्मियों ने हिस्सा लिया। मतगणना माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक का प्रथम प्रशिक्षण यहां आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में शामिल कर्मियों को बताया गया कि निर्धारित 14 नवंबर को मतगणना का कार्य सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में होना है जहां छह विधानसभा के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट और उसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में ईवीएम की गणना के लिए 14 टेबल और एक सहायक निर्वाचित पदाधिकारी का टेबल अर्थात कुल 15 टेबल लगाए जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिट...