हाजीपुर, नवम्बर 14 -- राय वीरेन्द्र कॉलेज केंद्र पर मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों व माइक्रो प्रेक्षकों को प्रशिक्षण देकर किया गया तैयार हाजीपुर। निज संवाददाता विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुए आम निर्वाचन की मतगणना कल 14 नवंबर को होनी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देशन पर गुरुवार को हाजीपुर के राय वीरेंद्र सिंह कॉलेज में मतगणना कार्य के लिए प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षकों,सहायकों व माइक्रो प्रेक्षकों (मतगणना कर्मियों) हेतु दूसरा फाइनल प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना कर्मियों को विस्तार से मतगणना कार्य का प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान प्रशिक्षण में पोस्टल बैलेट की गणना और ईवीएम से सामान्य वोटों की गिनती की प्रक्रिया से अवगत कराय...