रामगढ़, सितम्बर 2 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल के एक प्रमुख चौराहे मतकमा चौक के समीप स्थित ऐतिहासिक मतकमा तालाब पर इन दिनों अवैध कब्जे की साजिश तेज हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार भू-माफिया योजनाबद्ध तरीके से तालाब की जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं। तालाब को पहले फैक्ट्री से निकले डस्ट से भरा गया और फिर उस पर हरे रंग के मैट से कवर कर दिया गया, ताकि आम जनता को उनकी हरकतें नजर न आएं। सड़क की ओर से करीब 20 मीटर क्षेत्र में घेराबंदी कर दी गई है, जिससे कब्जे की मंशा और साफ हो रही है। जानकारों के अनुसार यह तालाब जीएम लैंड पर स्थित है और इससे भुरकुंडा-भदानीनगर क्षेत्र के लोगों की धार्मिक आस्था भी जुड़ी हुई है। हर साल प्रतिमा विसर्जन का मुख्य केंद्र यही तालाब होता है। लेकिन अब जहां से लोग प्रतिमाएं विसर्जित करते थे, वहां डस्ट ड...