शामली, जून 13 -- गुरुवार को मंडी समिति शामली के द्वारा कृषि व होम साइंस मे स्नातक तथा स्नातकोत्तर कर रहे मेधावी छात्रों को 36 हजार रुपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति के चैक प्रदान किए गए। चेक पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। गुरुवार को ई-नाम भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने छात्र-छात्राओं को चेक प्रदान किए। बताया कि इस योजना के अंतर्गत जनपद शामली से कुल 35 छात्र व छात्राओं को कुल धनराशि 12 लाख 60 हजार का छात्रवृत्ति के रूप मे वितरण किया गया। इस योजना के अंतर्गत उन छात्रों का चयन किया गया जो कृषि मे स्नातक कर रहे है तथा उनके प्राप्तांक 70 प्रतिशत से अधिक थे। चैक वितरित करते हुए विधायक ने छात्रों को सरकारी सेवाओं की तैयारी करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। मंडी समिति सचिव वीरेंद्र कुमार चंदेल न...