बाराबंकी, दिसम्बर 9 -- बाराबंकी। धान खरीद का कार्य तेज होते ही दलालों की सक्रियता बढ़ने लगी है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर जिला विपणन अधिकारी लगातार केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। सोमवार को एसडीएम विवेकशील यादव के साथ जिला विपणन अधिकारी राजीव कुलश्रेष्ठ नवीन मण्डी पहुंचे। यहां पर धान लदी 28 ट्रालियां खड़ी मिली। जांच के दौरान उनके स्वामी व टोकेन रजिस्टर पर अंकित नहीं मिली। दो ट्राली पूरी तरह फर्जी मिली जिन्हें मण्डी में खड़ी कराकर अन्य 26 ट्रालियों की जांच पुलिस को सौंपी गई। जिला विपणन अधिकारी राजीव कुलश्रेष्ठ ने कहा कि जिले में 101 धान क्रय केंद्रों पर इस समय तौल तेजी से हो रही है। किसानों को तौल में कोई समस्या न हो इसके लिए नियमित जांच चल रही है। सोमवार को नवीन मण्डी परिसर में संचालित क्रय केंद्रों पर तौल हो रही थी। परिसर में...