लातेहार, सितम्बर 27 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में कई वर्षों से अधूरी पड़ा मंडल डैम जल परियोजना के अवशेष कार्यो को पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार की ओर से 774 करोड़ पचपन लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार रांची में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रि परिषद की बैठक में यह स्वीकृति मिली है। भारत सरकार के सहयोग से क्रियान्वित होने वाली इस डैम परियोजना के अधूरे कार्य को अब पूरा होने की पूरी संभावना हो गई है। मंत्रि परिषद की बैठक में इस उतरी कोयल डैम जल परियोजना के डूब क्षेत्र में अवस्थित सात गांवों जो पलामू व्याघ्र आरक्षित कोर क्षेत्र में स्थित है, उस गांव के 780 परिवारों को पुनर्वास की भी स्वीकृति दी गई है। बता दें कि मंडल डैम परियोजना का अधूरे कार्य लगभग 1990-92 से बंद पड़ा हुआ है। इसके निर्माण और इसके...