गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2024-25 के खर्च का हिसाब नहीं देने वाले गोरखपुर मंडल की 331 पंचायतों के सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत पर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है। खर्च का ब्योरा उपलब्ध कराकर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर ईयर बुक नहीं बंद करने से इन पंचायतों में एक अप्रैल से ही नए विकास कार्य ठप पड़े हैं। उप निदेशक पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर ने संबंधित पंचायतों के सचिव व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया है। गोरखपुर में 1273 में से 1256, कुशीनगर में 980 में से 772, देवरिया में 1121 में से 1054 और महराजगंज में 882 में से 843 पंचायतों ने अब तक अपना ईयर बुक बंद किया है। उप निदेशक पंचायत हिमांशु शेखर ठाकुर के मुताबिक प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन तक सभी जिल...