अयोध्या, नवम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के दिशा निर्देश पर बसपा की मण्डलीय बैठक एक रिसार्ट्स में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि मंडल के प्रत्येक व्यक्ति को बहुजन समाज पार्टी से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। मुख्य अतिथि ने बताया कि किस तरह हम जनता के बीच में जाकर संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन तैयार करना है। बैठक की अध्यक्षता मुख्य मंडल प्रभारी प्रयागराज व गोरखपुर मंडल तथा पूर्व राज्यसभा सदस्य घनश्याम चन्द्र खरवार ने की। उन्होंने कहा कि इस भ्रष्ट सरकार से यदि कोई जवाब दे सकता है तो वह है बहुजन समाज पार्टी ही है। उन्होंने बसपा सरकार में किये गये कार्यों का बखान किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मुख्य मण्डल प्रभारी अयोध्या, ल...