मिर्जापुर, सितम्बर 26 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मंडल के 17 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों का चयन अयोध्या में आयोजित 69वीं प्रदेशीय थांगता मार्शल आर्ट बालक/बालिका अंडर-14 व 17 और 19 प्रतियोगिता के लिए किया गया है। सभी खिलाड़ी अदलहाट क्षेत्र के विभिन्न गांवों के राजकीय हाईस्कूल भुइलीखास और आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट के हैं। यह प्रतियोगिता 28 से 30 सितंबर के बीच अयोध्या के एमपीएलएल आदर्श इंटर कॉलेज में आयोजित होगी। जहां ये युवा खिलाड़ी राज्य भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से मुकाबला करेंगे। मंडलीय क्रीड़ा सचिव राजवन पटेल ने बताया कि मंडल से कुल 17 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें राजकीय हाईस्कूल भुइलीखास के 16 और आदर्श इंटर कॉलेज अदलहाट का एक खिलाड़ी शामिल है। राजकीय हाईस्कूल भुईली खास के खेल शिक्षक सौरभ केशरी ने बताया की अंडर-14 बालक वर्ग में अन...