गंगापार, अक्टूबर 12 -- माधोपुर कमलानगर में स्थित केबीएम इंटर कॉलेज के खिलाड़ी मण्डलीय खो-खो प्रतियोगिता में अव्वल रहे। यह प्रतियोगिता अग्रसेन इंटर कॉलेज प्रयागराज के खेल मैदान में 11 अक्तूबर को खेला गया। मण्डलीय खो-खो प्रतियोगिता में चार जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रयागराज की टीम चैम्पियन रही। इस टीम में केबीएम इंटर के चयनित 9 खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए जनपद की टीम को चैम्पियन बनाने में मुख्य भूमिका निभाई। इन खिलाड़ियों को कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश आनन्द एवं खेल प्रवक्ता अली अहमद खान ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...