गाजीपुर, अक्टूबर 27 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। माध्यमिक विद्यालयों के 69वीं मण्डलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को भी गाजीपुर जनपद का दबदबा कायम रहा। वाराणसी मंडल के चंदौली जिले के बलुआ स्थित बाल्मीकि इण्टर कालेज में आयोजित प्रतियोगिता में गाजीपुर के अथलीटों ने दर्जनों मेडल बटोरे। प्रतियोगिता के ओवर आल चैम्पियनशिप में वाराणसी को प्रथम और गाजीपुर को दूसरा स्थान हासिल हुआ, जबकि जौनपुर तीसरे स्थान पर रहा। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज के सदस्य डा. हरेंद्र राय ने कहा कि पहले खेलों को इतना महत्व नहीं मिलता था, लेकिन वर्तमान सरकारों ने खेलों पर अधिक ध्यान दिया है। इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अवसर प्राप्त हो रहा है। इन मैदानों से निकले खिलाड़ी राष्ट्रीय ...