मिर्जापुर, नवम्बर 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता चुनार कोतवाली क्षेत्र के पचेवरा गांव में दहेज प्रताड़ना से क्षुब्ध विवाहिता ने बीती रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। मृत विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। चुनार कोतवाली क्षेत्र के मंगरहा गांव निवासी शिवेंद्र कुमार सिंह ने अपनी पुत्री 23 वर्षीय आंशी सिंह की शादी 20 अप्रैल 2025 में इसी कोतवाली के पचेवरा गांव निवासी अजीत सिंह के साथ की थी। आरोप है कि बेटी को शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। जिससे बेटी काफी परेशान थी। ससुराल वालों की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर आंशी सिंह ने शुक्रवार की रात लगभग ग्यारह बजे कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे कैलहट स्थित एक निजी अस्पत...