मिर्जापुर, फरवरी 22 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मण्डल के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने शुक्रवार को आयुक्त सभागार में मण्डल के तीनो जिलों के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा। उन्होंने बैठक से अनुपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वहीं सीएम डैश बोर्ड की समीक्षा में तीनों जिलों को 51 मदों में ए प्लस श्रेणी मिलने पर अफसरों के कार्यों पर संतोष जताया। कहाकि जिन मदों में बी व सी श्रेणी मिली ही उन विभागों के अधिकारी प्रयास कर अगले माह बेहतर रैंक लाए। कमिश्नर ने शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, कानून/ट्रैफिक व्यवस्था के कार्यो के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। आयुक्त ने आईजीआरएस की समीक्षा में असंतोषजनक फीडबैंक काफी संख्या में पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा शिकायतों के...