अयोध्या, मई 14 -- अयोध्या, संवाददाता। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय के साथ निर्माणाधीन नगर निगम तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण के संयुक्त कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और तय समय-सीमा के भीतर कार्य को पूर्ण किया जाए। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था द्वारा बनाये गए सैंपल रूम का अवलोकन करते हुए कहा कि फिनिशिंग के कार्यो को बेहतर कार्य कुशलता के साथ किया जाय तथा फ्लोर में लगने वाली टाइल्स को पैटर्न का अनुसरण करते हुए लगाया जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि यह संयुक्त कार्यालय भवन जिले के प्रशासनिक कार्यों को एकीकृत स्वरूप प्रदान करेगा, जिससे...