मिर्जापुर, दिसम्बर 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता । विंध्याचल मण्डल के आयुक्त राजेश प्रकाश व मुख्य वन संरक्षक सुशान्त शर्मा ने शनिवार को विण्ढमफाल रेंज के मोहनपुर गांव की पहाड़ी पर स्थापित किये जा रहें मां विन्ध्यवासिनी जैव विविधता पार्क का निरीक्षण किया।जैव विविधता पार्क राज्य स्वच्छ गंगा मिशन भारत सरकार की तरफ से बनवाया जा रहा है। मण्डलायुक्त व मुख्य वन संरक्षक ने जैव विविधता पार्क में माँ के नाम एक पेड़ कार्यक्रम के तहत मौली श्री के पौधे का रोपड़ किए। मण्डलायुक्त ने जैव विविधता पार्क के सभी पौध रोपण स्थलों व मृदा जल संरक्षण कार्य की रूपरेखा एवं उसके प्रभावों का अनुश्रवण किए। मण्डलायुक्त ने बायोडायवर्सिटी का प्रवेश द्वार सहित आम जनमानस के लिए प्रस्तावित जन सुविधाओं से सम्बन्धित किये गये कार्यों का निरीक्षण किया। जैव विविधता पार्क में स्थापित ...