मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- मुरादाबाद में नशे के कारोबार समेत विद्युत विभाग एमडीए और प्रदूषण समेत कई मुद्दे भाजपा नेताओं ने रखे। इस पर अफसरों ने जवाब भी दिए। प्रदेश के विज्ञान प्रौद्योगिकी व मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री ने सभी समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा। इसके साथ तय किया गया कि ठाकुरद्वारा में आयुर्वेदिक अस्पताल मणि मंदिर परिसर की जगह में नहीं बनेगा। प्रशासनिक समन्वय बैठक में गर्मागरम बहस भी हुई। बुधवार को सर्किट हाउस में प्रदेश के विज्ञान प्रौद्योगिकी और मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करवाया जाए। बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि कई स्थानों पर बीएलओ एक स्थान पर बैठ जाते हैं। वह कहीं जाते नहीं हैं इससे मतदाताओं तक पूरी तरह संपर्क नहीं हो पाता। एमएलसी गोप...