वाराणसी, जुलाई 19 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ शिक्षा मण्डल की ओर से दिया जाने वा प्रतिष्ठित करपात्र रत्न एवं करपात्र गौरव सम्मान की घोषणा शुक्रवार को की गई। करपात्र रत्न इस बार वेदांत और मीमांसा के प्रकांड विद्वान महामहोपाध्याय मणि द्रविड़ शास्त्री को दिया जाएगा। वहीं करपात्र गौरव के लिए बीएचयू के संस्कृत विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. उपेंद्र पांडेय का चयन किया गया है। यह जानकारी धर्मसंघ के महामंत्री पं. जगजीतन पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए गठित विद्वानों की चयन समिति ने तीन नामों पर विचार किया जिनमें से धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी की ओर से चेन्नई के मणि द्रविड़ शास्त्री के नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई। उन्हें सम्मान स्वरूप सवा लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल प्रदान किया जाएग...