नई दिल्ली, फरवरी 3 -- मणिपुर हिंसा में पहली बार मुख्यमंत्री ए बीरेन सिंह की भूमिका होने के आरोप लगे हैं। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में ऑडियो रिकॉर्डिंग्स को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। शीर्ष न्यायालय ने इस मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट की मांग की है। साथ ही इसपर आगे की सुनवाई 24 मार्च को तय की है। मई 2023 से ही लगातार मणिपुर से हिंसा की खबरें आ रही हैं। कथित ऑडियो टेप्स के जरिए आरोप लगाए जा रहे हैं कि मणिपुर में हुई जातिय हिंसा में सीएम सिंह भी शामिल थे। बार एंड बेंच के अनुसार, एडवोकेट प्रशांत भूषण ने कहा, 'मैंने टेप रिकॉर्डिंग्स की प्रतिलिपियां शामिल की हैं।' उन्होंने कहा, 'ट्रुथ लैब ने पुष्टि की है कि 93 फीसदी यह आवाज मुख्यमंत्री की है।' इसपर सॉलिसिटर जनरल ने लैब का नाम लेकर चुटकी ली, तो एडवोकेट भूषण ने कहा, 'ट्रुथ लैब्स FSL रिपोर्ट्स से...