मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एक करोड़ रुपये के ब्राउन शुगर के साथ पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात स्टेशन के पास से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह मणिपुर से लाया गया था। पूछताछ के बाद बुधवार को चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार तस्करों में दो पूर्वी चंपारण, एक गया और एक बक्सर के हैं। पूछताछ में मणिपुर से मुजफ्फरपुर तक मादक पदार्थ तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। चारों तस्करों ने मणिपुर से ट्रेन के जरिए ब्राउन शुगर की खेप मुजफ्फरपुर लायी थी। यहां से कार से इसे गया ले जाना था। बैग में ब्राउन शुगर छिपाकर रखा था। एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी ने बताया कि काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस गश्त पर थी। स्टेशन के दक्षिण इलाके वाले निकास से मादक तस्कर माल लेकर निकले। गश्ती टीम ने उन्हें जांच के लिए रोका। उ...