नई दिल्ली, फरवरी 2 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी सवाल उठा दिए हैं। उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वोत्तर में यात्रा करने का कोई मतलब समझ नहीं आता है। कांग्रेस ने मणिपुर से यात्रा की शुरुआत की थी, जो शुक्रवार को झारखंड पहुंच रही है। इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम में किशोर ने कहा, 'लोकसभा चुनाव से महीनों पहले राहुल गांधी के यात्रा करने का कोई मतलब समझ नहीं आता है। ऐसे समय में जब उन्हें केंद्र में रहना चाहिए था, जहां राजनीति हो रही है, वह पूर्वोत्तर में यात्रा करने में व्यस्त हैं। इलाकों में जाना अच्छी बात है, लेकिन मुख्यालयों को ही छोड़ देना समझदारी का फैसला तो नहीं है। मुझे नहीं पता कि उन्हें इन मुद्दों पर कौन सलाह देता है।' उन्होंने कांग्रेस को दोबारा तैयार ...