नई दिल्ली, जनवरी 22 -- मणिपुर में जारी अशांति के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राज्य के कुकी-जो बहुल जिला चूड़ाचांदपुर के एक गांव में बुधवार शाम एक मैतेई युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस नृशंस हत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, जिसने राज्य में तनाव को एक बार फिर बढ़ा दिया है। इंटरनेट पर वायरल 1 मिनट 12 सेकंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि युवक अंधेरे में जमीन पर बैठा है और हाथ जोड़कर सामने खड़े लोगों से जान बख्शने की गुहार लगा रहा है। वीडियो में हमलावर दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन तभी दो गोलियां चलने की आवाज आती है और युवक निढाल होकर जमीन पर गिर जाता है। वीडियो पर अंग्रेजी में लिखा है- "No peace no popular government" (शांति नहीं तो लोकप्रिय सरकार भी नहीं)। माना जा रहा है कि यह राज्य में राष्ट्रपति श...