नई दिल्ली, मार्च 14 -- मणिपुर में कुकी-जो काउंसिल ने बृहस्पतिवार को पहाड़ी क्षेत्रों में नौ मार्च की मध्यरात्रि से जारी अनिश्चितकालीन बंद वापस ले लिया है। हालांकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा घोषित मुक्त आवाजाही का विरोध करने पर अड़ी हुई है। यह बात कुकी-जो काउंसिल ने एक बयान में कही। बयान में कहा गया है, 'गुरुवार शाम से बंद वापस ले लिया गया है, लेकिन यह स्पष्ट करना जरूरी है कि गृह मंत्रालय द्वारा घोषित मुक्त आवागमन का कुकी-जो लोगों द्वारा कड़ा विरोध किया जाएगा, क्योंकि यह न्याय प्रक्रिया को कमजोर करता है।' शाह ने एक मार्च को सुरक्षा बलों को आठ मार्च से मणिपुर में सभी मार्गों पर लोगों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था और अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा था। कुकी-जो क्षेत्र में शनिवार से अनि...