नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे से पहले पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और बीजेपी के कई विधायकों ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। ऐसे में मणिपुर में नई सरकार के गठन के भी कयास लगने लगे हैं। बता दें कि मणिपुर में लंबे समय तक चली हिंसा के बाद यहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस महीने के दूसरे सप्ताह में मणिपुर के संभावित दौरे से पहले यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यदि प्रधानमंत्री का मणिपुर का यह दौरा यदि होता है तो यह मई 2023 में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद उनका राज्य का पहला दौरा होगा।ऐसे अधिकारियों ने बताया कि बैठक में मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल, सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह और पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह भी शामिल हुए। हालांकि बैठक के एजे...