इंफाल, मार्च 19 -- सुप्रीम कोर्ट (SC) के छह जजों का एक प्रतिनिधिमंडल 22 मार्च को अशांत मणिपुर का दौरा करने जा रहा है। यह दौरा हिंसा प्रभावित राज्य में राहत शिविरों का जायजा लेने और वहां रह रहे लोगों को कानूनी तथा मानवीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जस्टिस बीआर गवई करेंगे, जो राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। उनके साथ जस्टिस सूर्य कांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस एमएम सुंदरेश, जस्टिस केवी विश्वनाथन और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह शामिल होंगे।200 से अधिक लोग मारे गए यह दौरा मणिपुर हाई कोर्ट की 12वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। लगभग दो साल पहले, 3 मई 2023 को शुरू हुई जातीय हिंसा के बाद से मणिपुर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। हिंसा भड़कने के बाद से ...