सिमडेगा, मार्च 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मणिपुर की राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम ने बुधवार को डीसी अजय कुमार सिंह के साथ बैठक की। मौके पर जेंडर रिसोर्स सेंटर से संबंधित सभी विभागों के साथ खुली चर्चा का आयोजन किया गया। बैठक में जेंडर रिसोर्स सेंटर के कार्यकलापों, विधि व्यवस्था, जेंडर रिसोर्स सेंटर में जिला स्तरीय पदाधिकारी का योगदान आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। एसपी सौरभ के द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंडों में कम्युनिटी पुलिस का गठन किया गया है, जो प्रत्येक माह संकुल स्तरीय संगठन की बैठक में भाग लेते हुए स्थानीय स्तर पर साइबर क्राइम, नशापान के रोकथाम, घरेलू हिंसा, डायन कुप्रथा आदि विषयों पर चर्चा, समाधान एवं लोगो को जागरूक करने का भी कार्य जेएसएलपीएस के सहयोग किया जा रहा है। बैठक में समाज कल्याण विभाग, बाल संरक्षण विभाग, एंटी ह्यूम...