हापुड़, नवम्बर 26 -- कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 पर स्थित एक अस्पताल में मणिपुर राज्य की एमबीबीएस छात्रा से महिला मरीज के अटेंडेंट ने उस वक्त छेड़छाड़ कर दी। जब छात्रा महिला का इमरजेंसी में उपचार कर रही थी। छात्रा द्वारा छेड़छाड़ का विरोध किया गया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मणिपुर निवासी एक छात्रा पिलखुवा के रामा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस इंटरनशीप की छात्रा है। सोमवार दोपहर को वह अस्पताल की इमरजेंसी में एक महिला का उपचार कर रही थी। तभी महिला मरीज का अटेंडेंट हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव ह्दयपुर निवासी फरहान वहां पर आ गया। आते ही आरोपी ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा। जिसका विरोध किया तो आरोपी न...