हमीरपुर, जनवरी 20 -- हमीरपुर, संवाददाता। वाराणसी में विकास के नाम पर ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट पर हुई तोड़-फोड़ के विरोध में सोमवार को कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मांगो को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशानिक अधिकारी को सौपा। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गोविन्द अहिरवार के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि वाराणसी में विकास के नाम पर ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट को अचानक ध्वस्त कर दिया गया है। भाजपा सरकार बनारस की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का विनाश कर रही है। घाट पर परंपरागत महत्व की मूर्तियों और संरचनाओं को तोड़ा गया है। सन 1971 में अहिल्या बाई होल्कर ने इसका जीर्णोद्धार कराया था। इस दौरान जिलाध्यक्ष गोविन्द अहिरवार ने कहा कि वाराणसी में ऐतिहासिक इमारत को तोड़कर भाजपा सरकार ने हिन्दुओं की आ...