कौशाम्बी, जनवरी 19 -- कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में वाराणसी के मणिकर्णिका घाट के ध्वस्तीकरण के मामले में कार्रवाई की मांग की गई। एडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि 10 जनवरी को भाजपा सरकार द्वारा मणिकर्णिका घाट को ध्वस्त करा दिया गया था। इस घाट का जीर्णोद्धार वर्ष 1971 में माता अहिल्याबाई होलकर के द्वारा करवाया गया था। इससे नाराज कांग्रेसियों ने एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि मणिकर्णिका घाट वाराणसी में गंगानदी के तट पर स्थित एक प्रसिद्ध घाट है। इस घाट से जुड़ी दो कथाएं हैं। एक के अनुसार भगवान विष्णु ने शिव की तपस...