मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर राजमाता अहिल्याबाई होल्कर द्वारा निर्मित मंदिर व धार्मिक संरचनाओं से छेड़छाड़, मूर्तियों व धार्मिक प्रतीकों को नुकसान पहुंचाने के आरोपों तथा विरोध करने पहुंचे श्रद्धालुओं व पाल समाज पर हुए लाठीचार्ज और दर्ज मुकदमों के विरोध में बुधवार को पाल समाज के सैकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मामले में न्याय की मांग की। ज्ञापन में मांग की गई कि मणिकर्णिका घाट स्थित राजमाता अहिल्याबाई होल्कर जी द्वारा बनवाए मंदिर व संरचनाओं को यथावत सुरक्षित रखा जाए, मंदिर-मूर्तियों व धार्मिक चिह्नों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, तोड़फोड़ या बदलाव पर तुरंत रोक लगाई जाए, धार्मिक धरोहरों को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों की ...