वाराणसी, दिसम्बर 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मणिकर्णिका घाट पर लकड़ी व्यापारी अब मनमानी कीमत नहीं वसूल सकेंगे। दुकानों पर रेट बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही तीन दिनों से ज्यादा का स्टॉक नहीं रख सकेंगे। शनिवार को मणिकर्णिका घाट पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दुकानदारों को यह चेतावनी दी गई। इस दौरान बेतरतीब लगी लकड़ियों के ढेरों को हटवाया गया। सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में पहुंची टीम ने घाट की सीढ़ियों पर रखी लकड़ियों को हटवाकर रास्ता साफ कराया। दुकानदारों को रेट बोर्ड लगवाने के लिए सार्वजनिक घोषणा कराई गई। रेट बोर्ड पर दुकानदार का नाम, मोबाइल नंबर और लकड़ी की कीमत लिखना अनिवार्य होगा। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने कहा कि अंतिम संस्कार कराने के लिए आने वाले लोगों से अनुचित पैसे न...