मऊ, जनवरी 20 -- मऊ, संवाददाता। वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के संरचनात्मक हिस्सों पर बुल्डोजर की कार्रवाई के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ज़िला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेसजनों ने केन्द्र और प्रदेश सरकार के विरोध में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल को सम्बोधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। ज्ञापन में घाट के ध्वस्तीकरण पर तत्काल रोक, दोषियों पर कार्रवाई और विरासत की पुर्नस्थापना की मांग की। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि जिस तरह भाजपा सरकार देश के इतिहास और महापुरुषों की निशानियों को एक-एक कर मिटाने की कोशिश कर रही है, वह अक्षम्य और निंदनीय है। मणिकर्णिका घाट जैसे पवित्र स्थल से छेड़छाड़ करोड़ों भारतीयों की आस्था पर चोट है। कांग्रेस इसे किसी ...