सिद्धार्थ, जनवरी 20 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने सोमवार को तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने वाराणसी प्रकरण को लेकर नाराजगी जताते हुए विरोध जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 10 जनवरी को वाराणसी के ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट को अचानक ध्वस्त करा दिया गया है। सरकार के इस कृत्य का पार्टी विरोध कर रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डुमरियागंज तहसील में नायब तहसीलदार विष्णु प्रताप सिंह को सौंपा गया है। जिसमें वाराणसी के घाट पर हुई लापरवाही की पूरी जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग एवं मणिकर्णिका घाट का पुनर्निर्माण, माता अहिल्याबाई होलकर जी की मूर्ति स्थापना एवं घाटों के सौंदर्यीकरण का कार्य काशी क...