लखनऊ, जनवरी 20 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता बनारस के ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट के ध्वस्तीकरण के विरोध में सोमवार को शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी एवं जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष रुद्र दमन सिंह बबलू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय लखनऊ पर प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया, जिसे सिटी मजिस्ट्रेट ने प्राप्त किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मणिकर्णिका घाट माता अहिल्याबाई होल्कर से जुड़ा अत्यंत पवित्र और ऐतिहासिक स्थल है, जिसका जीर्णोद्धार वर्ष 1791 में उन्होंने कराया था। ध्वस्तीकरण के बाद वहां स्थापित माता अहिल्याबाई होल्कर की ऐतिहासिक मूर्तियां मलबे में दबी पड़ी हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है। इस कार्रवाई के खिलाफ खासगी देवी अहिल्याबाई...