लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- लखीमपुर, संवाददाता। विकास के नाम पर वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के ध्वस्तीकरण का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कहा कि वाराणसी प्रशासन द्वारा विकास के नाम पर ऐतिहासिक धरोहर मणिकर्णिका घाट पर लोक माता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा व अन्य मूर्तियों का ध्वस्तीकरण किया गया। उस स्थान के ऐतिहासिक महत्व की अनदेखी करते हुए यह कार्रवाई की गई है। अहिल्याबाई होलकर चैरिटीज ट्रस्ट इन्दौर ने भी विरोध दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा उक्त विरासत पर की गई कार्रवाई काशी की विरासत पर हमला है। मांग की कि मणिकर्णिका घाट का पुनर्निर्माण, माता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति की स्थापन...