प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 19 -- प्रतापगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वाराणसी के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व वाले मणिकर्णिका घाट को 10 जनवरी 2026 को ध्वस्त किए जाने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि मणिकर्णिका घाट का ध्वस्तीकरण काशी की हजारों वर्षों पुरानी धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परंपराओं पर सीधा आघात है। यह घाट माता अहिल्याबाई होल्कर ने बनवाया था। जिनकी मूर्तियों का मलबे में दब जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी इस असंवेदनशील कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करती है और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करती है। क...