वाराणसी, जनवरी 17 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मणिकर्णिका घाट पुनर्निर्माण के दौरान महारानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के मुद्दे पर कांग्रेस ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रशासन से मांग की कि कार्य तत्काल बंद करते हुए एक प्रतिनिधिमंडल भेज कर वहां के कार्यों की जांच कराए। प्रतिनिधिमंडल में प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही कांग्रेस के नेता और शहरवासी भी शामिल हों। कहा कि एक सप्ताह में जांच नहीं हुई तो कांग्रेस क्रमिक अनशन शुरू करेगी। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कलेक्ट्रेट सभागार के बाहर एसडीएम सुनीता गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में विकास के नाम पर चारों तरफ केवल विनाश किया जा रहा है। पहले बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर मंदिरों को तोड़ा ...