वाराणसी, जनवरी 17 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने मणिकर्णिका घाट पुनर्विकास प्रोजेक्ट में महारानी अहिल्याबाई होल्कर की क्षतिग्रस्त प्रतिमा के वीडियो को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जनरेटेड बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा एआई से वीडियो बनाकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है। जिसे भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। सर्किट हाउस में शुक्रवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने कांग्रेस और सपा पर आरोप लगाया कि विश्वनाथ धाम के निर्माण के दौरान भी विपक्षी नेताओं ने मूर्ति निर्माणकर्ताओं की दुकानों से क्षतिग्रस्त मूर्तियों को विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र का दिखाकर लोगों को गुमराह किया था, जांच में उनके चेहरे बेनकाब हो गये थे। वे एक बार फिर ऐसी ही कोशिश में हैं। अबकी इस तरह के लोगों की जांच ...