वाराणसी, जनवरी 17 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। मणिकर्णिका घाट पर महारानी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्तियां तोड़े जाने के प्रकरण में खासगी देवी अहिल्याबाई होल्कर ट्रस्ट, इंदौर इस समय वेट ऐंड वॉच मोड में है। ट्रस्ट के अध्यक्ष यशवंत राव होल्कर ने दो खंडित मूर्तियों के अवशेष खोजकर ट्रस्ट को सुपुर्द करने के लिए जिला प्रशासन को सात दिनों का समय दिया है। इन सात दिनों में शुक्रवार तक तीन दिन बीत चुके हैं। शेष चार दिन और प्रतीक्षा के बाद ही ट्रस्ट की ओर से कोई कदम उठाया जाएगा। आप के अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' से टेलीफोनिक बातचीत में ट्रस्ट के अध्यक्ष यशवंत राव होल्कर ने कहा कि मुझे सूचना मिल रही है कि जिला प्रशासन सिर्फ दो मूर्तियों की बात ही कर रहा है। जो दो साबूत मूर्तियां मिली हैं वह तो महत्वपूर्ण हैं ही लेकिन रानी मां की शिवलिंग लेकर बैठी मुद्रा मे...