गुड़गांव, अगस्त 29 -- गुरुग्राम। मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा में करीब नौ करोड़ रुपये की डकैती के मामले में तीन और आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक महिला को मंगलवार को देहरादून से गिरफ्तार किया गया। महिला की पहचान रोहतक के गांव बलम्बा निवासी मुनीष उर्फ अन्नू के रूप में हुई। वहीं, मोहित को झज्जर के गांव जाखौदा और गुरमीत को जींद के गांव खोखरी से दबोचा गया। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाया जा रहा। बता दें कि गत 15 अगस्त की शाम हथियारबंद बदमाशों ने ऑडिटर बनकर डकैती डाली थी। इस दौरान साढ़े आठ किलोग्राम सोना लूटा गया। मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। मुख्य आरोपी विजय कुमार ने चरखी दादरी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...