गुड़गांव, अगस्त 21 -- गुरुग्राम। शीतला माता रोड पर शनिवार को मणप्पुरम गोल्ड की शाखा में नौ करोड़ रुपये के साढ़े आठ किलो सोने की डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले कई दिनों तक रैकी की गई थी। इसका खुलासा गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में किया है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए सरगना उनसे संपर्क कर रहा था। सरगना ने ही गोल्ड शाखा के अंदर कैसे कैबिन बने हैं, शाखा के अंदर गार्ड को क्या बोलना है, इसके बारे में बारिकी से जानकारी दी थी। गोल्ड लोन शाखा के अंदर सेफ हाउस में रखे जेवरात और नकदी को कैसे बाहर लेकर आना है,इस पर सटीक जानकारी दी थी। सरगना ने वारदात की करवाई थी रिहर्सल गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए कई महीनों से साजिश चल रही थी। इंस्टाग्राम के जरिए सरगना ने...