छपरा, जून 21 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा रेल फैक्ट्री द्वारा बनाकर अफ्रीका के गिनी गणराज्य को भेजे जाने वाला पहला रेल इंजन करीब ढाई महीने बाद अफ्रीकी देश गिनी पहुंचेगा। मढ़ौरा रेल फैक्ट्री वेबटेक के ऑपरेशन एंड सप्लाई चेन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ने बताया कि मढ़ौरा रेल इंजन फैक्ट्री में बना इंजन कोमा यहां से रेल मार्ग के द्वारा गुजरात के मुद्रा पोर्ट पर जाएगा। वहां से उसे पानी वाले जहाज पर लोड करके अफ्रीकी देश गिनी गणराज्य के लिए रवाना किया जाएगा । उन्होंने इसके पहुंचने में लगने वाले संभावित समय की चर्चा करते हुए कहा कि इस इंजन को गिनी पहुंचने में लगभग दो से ढाई महीने का समय लग सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...