छपरा, सितम्बर 22 -- पूर्व राष्ट्रपति की मनाई गई जयंती, गोस्वामी महासभा का प्रतिनिधि मंडल पूर्वमंत्री से मिला प्रतीक चिन्ह देकर करते गोस्वामी समाज के लोगों ने किया सम्मानित मढ़ौरा, एक संवाददाता। जिला गोस्वामी महासभा के तत्वावधान में स्थानीय ठाकुर प्रसाद मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में पूर्व राष्ट्रपति डॉ वीवी गिरि की जयंती पखवारा समारोह मनाया गया। रविवार की शाम आयोजित इस समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए स्थानीय विधायक व पूर्वमंत्री जितेंद्र कुमार राय ने डॉ बीबी गिरि को एक विद्वान और दूरदर्शी सोच वाला राष्ट्रपति बताते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान गोस्वामी महासभा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा पूर्वमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर मढ़ौरा मुख्यालय में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर बीवी गिरि की प्रतिमा लगाने की मांग की ग...