चम्पावत, मई 25 -- नेपाल सीमा से लगे मढुवा क्षेत्र के लोगों ने पुरानी सर्वे के अनुसार मोटर मार्ग निर्माण की मांग उठाई। इसके लिए उन्होंने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा कि अगर पुरानी सर्वे के अनुसार मोटर मार्ग न बना तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मढुवा की ग्राम प्रधान प्रशासक शांति देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम नीतेश डांगर के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत रैकुवा मढ़ुवा में मोटर मार्ग की स्वीकृति हुई है। जिसमें पीएमजीएसवाई ने सर्वे कार्य भी पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पूर्व में की गई सर्वे के अलावा दूसरी जगह से सर्वे के लिए कह रहे हैं। जिसमें केवल दो से चार परिवार ही निवास करते हैं। जबकि पूरा गांव दूसरी ओर रहता है। उन्होंने उन्होंने कहा कि पुरानी सर...