छपरा, दिसम्बर 19 -- फोटो- 9 मढ़ौरा हाई स्कूल में शुक्रवार को आयोजित शिक्षक दरबार मे मौजूद शिक्षक व शिक्षिकाएं मढ़ौरा,एक संवाददाता। मढ़ौरा अनुमंडल के सभी छह प्रखंडों के वे शिक्षक-शिक्षिकाएं, जिनका वेतन किसी कारणवश लंबित था अथवा कम भुगतान हुआ था, उनकी समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को शिक्षा विभाग के निर्देश पर मढ़ौरा हाई स्कूल परिसर में शिक्षक दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 300 शिक्षकों की समस्याओं को सुना गया और कई मामलों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिक्षक दरबार की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण ने की, जबकि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) धनंजय पासवान भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में अनुमंडल के सभी छह प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, लेखापाल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कार्यालय के प्रधान ...