छपरा, दिसम्बर 5 -- पीड़ित पार्षद ने मढ़ौरा थाना में दी लिखित शिकायत,शादी में जाते समय रास्ते में हुई वारदात मढ़ौरा,एक संवाददाता। मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भावलपुर स्थित मही नदी पुल के पास गुरुवार की रात में मढ़ौरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 के वार्ड पार्षद चितरंजन कुमार सिंह को देसी कट्टे की नोक पर रोककर तीन अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में पार्षद ने मढ़ौरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पार्षद चितरंजन कुमार सिंह के मुताबिक, वे गुरुवार की रात भावलपुर पंचायत में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी मही नदी पुल के समीप अपाची बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें कट्टा दिखाकर घेर लिया। हथियार के भय से विरोध कर पाना मुश्किल था, लेकिन विरोध की कोशिश करने पर अपराधियों ने उन्हें जोरदार धक्का देकर सड़क पर गिरा दि...