छपरा, फरवरी 17 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन सोमवार को मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने पीपी इंटर कालेज केंद्र पर कदाचार के आरोप में एक छात्रा को परीक्षा से निष्कासित कर दिया। सोमवार को प्रथम व द्वितीय पाली में हिन्दी की परीक्षा थी । मढ़ौरा के 6 परीक्षा केन्द्रों पर सघन तलाशी के बाद छात्राओं को परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश कराया जा रहा था। उधर एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह व एसडीपीओ नरेश पासवान संयुक्त रुप ‌से सभी परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील थे। इस दौरान एसडीओ ने पीपी इंटर कॉलेज शिल्हौरी परीक्षा केंद्र पर नकल के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया। एसडीओ ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा हॉल के अंदर नकलमुक्त परीक्षा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ मढ़ौरा बाजार की यातायात व्यवस्...